पोटका: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के द्वारा समीक्षा बैठक में अवैध खनन पर रोक के सख्त निर्देश के बाद पूरे राज्य के पदाधिकारी एलर्ट मोड में आ गए है। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका प्रखंड के अंचल पदाधिकारी निकिता बाला ने आज प्रातः 6 बजे कोवाली थाना क्षेत्र के बानाकाटा रोड में औचक छापामारी कर अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक हाइवा ट्रक को पकड़ा। जिसका नंबर जे एच 05ए एल 1297 है। हाइवा गाड़ी में किसी तरह का वैध चालान नहीं पाया गया। चालक भागने में सफल रहा। अंचल अधिकारी ने अवैध बालू परिवहन करने के खिलाफ भा द वि की धारा 379/411, 4/21 एम एम डी आर के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इसके पूर्व 5 मई 24 को अंचल अधिकारी ने कवाली थाना क्षेत्र के रासुन चोपा मध्य विद्यालय के पास तीन हाइवा गाड़ी को बिना वैध कागजात के अवैध रूप से परिवहन करते तीन गाड़ी को पकड़ा गया था। तीनो पर नियमानुसार धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। इसमें पोटका, कवाली थाना क्षेत्र के जाने माने बालू माफिया का गाड़ी था।



