जमशेदपुर में औटिस्म अवेयरनेस मंथ के तहत बीमारी से ग्रसित बच्चों के बेहतर रख रखाव पर जागरूकता कार्यक्रम सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल सभागार में आयोजित

जमशेदपुर मे औटिस्म अवेयरनेस मंथ के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल सभागार मे आयोजित किया गया, जहाँ इस बीमारी से ग्रसित बच्चों के बेहतर रख रखाव पर कई टिप्स दिये गए।  पैरेंट एसोसिएशन ऑफ़ मेन्टली हैंडिकेप ऑफ़ जमशेदपुर एवं जिला प्रशाशन के संयुक्त तत्वाधान मे इसका आयोजन किया गया, जहाँ ऐसे स्पेशल बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक, आँगनबाड़ी सेविकायें, सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान तमाम वक्ताओं ने इन स्पेशल बच्चों के जीवन की कठिनाइयों और उनके समाधान पर कई टिप्स दिये, वक्ताओं ने बताया की ये बच्चे कमजोर नहीं बल्कि मल्टी टैलेंटेड होते हैं और उसे और निखारने की आवश्यकता हैं, खासकर आंगनबाडी सेविकाओं को इस विषय मे ज्यादा जानकारी हासिल करनी चाहिए, ताकि वे ऐसे बच्चों को बेहतर ढंग से देखभाल कर पाएं और उनके हुनर को और निखार पाए।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp