जमशेदपुर : हर रात होटल में परोसा जाता था शराब और शबाब,डिमना रोड से पारडीह के बीच स्थित रॉयल हिल्स होटल में छापामारी कर पुलिस ने करीब 10 बार बालाओ को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर : जमशेदपुर में डिमना रोड से पारडीह के बीच स्थित रॉयल हिल्स
होटल में छापामारी कर पुलिस ने करीब 10 बार बालाओ को गिरफ्तार किया है.
बताया जाता कि वहां हुक्का बार और बार डांस भी कराया जा रहा था, जिसके
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और पूरे एरिया की घेराबंदी कर
छापामारी की. पुलिस ने वहां से बड़े पैमाने पर प्रतिबंध शराब भी जब्त किए हैं.
इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम भी शामिल है. (नीचे भी पढ़े)

सूचना के मुताबिक अब तक पुलिस ने वहां से 10 से अधिक लड़कियों को गिरफ्तार किया है जबकि वहां तैनात कुछ बाउंसर वहां पर पकड़े गए हैं. बताया जाता है कि लोग वहां पर शिकायत कर रहे थे कि हर दिन हर रात वहां मजमा लगता है और बार डांस कराया जाता है. बाहर से बार बालों को बुलाकर वहां रखा गया था. वहां लोगों को शराब और के साथ शबाब भी परोसा जा रहा था. यह छापा अभी जारी है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp