रांची: आज 10 जनवरी को आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी और आजसू छात्र संघ के साथ महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह जी ने किया और मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी सह केंद्रीय सचिव प्रो. रवि शंकर उपस्थित हुए.
ज्ञात हो की जेएमएम गठबंधन की सरकार के बने हुए तीन वर्ष हो गए है परंतु युवाओं को रोजगार नियोजन नीति, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला है. मुख्यमंत्री कहते है 5 लाख नौकरियां देंगे लेकिन 500 नियुक्ति भी यह सरकार नही कर पाई है. राज्य के गरीब लोग अपने बेटे-बेटियों को पढ़ाने के लिए अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी खत्म कर देते है लेकिन उनको सिर्फ निराशा ही हाथ लगती है. अगर पीटी परीक्षा होती है तो मेंस परीक्षा रद्द हो जाती है अगर मेंस परीक्षा हो जाए तो इंटरव्यू रद्द हो जाता है अगर इंटरव्यू हो भी जाए तो सरकार के असंवैधानिक नीतियो के कारण माननीय न्यायालय पूरी परीक्षा को ही रद्द कर देती है. इस तरह के कृत्य से युवा बहुत परेशान हैं. सरकार युवाओं के भावनाओ से खेल रहा है और अंत में युवाओं के पास एक ही कार्य बचा है कि अपने अधिकार और स्वाभिमान के लिए संघर्ष करे. इसीलिए 12 जनवरी युवा दिवस पर हजारों युवाओं और छात्रों के द्वारा ‘युवा आक्रोश मार्च’ निकाला जाएगा. हजारों की संख्या में विधानसभा मैदान से पैदल मार्च करते हुए मोरहाबादी बापू वाटिका मैदान में जनसभा होगी.
केंद्रीय सचिव रवि शंकर ने कहा पिछले 3 वर्षाे से राज्य की स्थिति बहुत खराब है. युवाओं के लिए इस सरकार का कोई विजन और कोई भविष्यवादी सोच या प्लानिंग नही है. हर बार राज्य युवा ही छला जाता है हर तरह के परीक्षा में यहां के छात्रों का दोहन और शोषण होता है. नियोजन नीति, रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर यह सरकार असफल रही है. जिसके फलस्वरूप 12 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में महाजुटान होगा जो सरकार की नींव को हिला कर रख देगा.
आजसू के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा सरकार ने युवाओं को छलने का काम किया है. युवा रोजगार भटक रहे है और वर्तमान गठबंधन की सरकार राज्य के खनिज संपदा का दोहन कर मलाई खाने का काम कर रहा है. 5 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा के बाद आज 3 वर्ष बीत जाने के बाद 500 लोगों को भी नौकरी नहीं मिलना यह युवाओं के साथ मजाक है 12 जनवरी युवा दिवस के दिन हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं का जनसैलाब मोराबादी मैदान में ‘युवा आक्रोश मार्च’ में शामिल होंगे.
आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि ये युवा विरोधी सरकार है जिसने झूठे वादे करके युवाओं को ठगने का काम किया है. नियुक्ति वर्ष कहकर, बेरोजगार वर्ष बना दिया है. पीटी, मेंस, इंटरव्यू सभी रद्द कर दिए जा रहे है और जो बाकी का कसर है वह सरकार के असंवैधानिक नीतियों के कारण न्यायालय रद्द देता है. आखिर युवा क्या करेंगे. युवा संघर्ष का पर्याय है अपने हक के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं. 12 जनवरी को ऐतिहासिक मार्च होगा जो युवा विरोधी सरकार की नीव को हिला कर रख देगा.
प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय ने कहा 12 जनवरी को कोल्हान प्रमंडल से हजारों की संख्या में छात्र रांची पहुंचे और सरकार के खिलाफ युवाओं के प्रदर्शन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी, सरकार ने युवा के हक और अधिकार को छीनने का काम किया है और युवाओं के मांग के समर्थन में आजसू छात्र संघ हमेशा खड़ा रहेगा.
इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रभारी रवि शंकर जी मुन्ना सिंह, प्रमोद सिंह, चंदेश्वर पांडे, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, विमल मौर्य, कृतिवास मंडल, मनोज यादव, सुनील प्रसाद अशीष नमता, नवीन महतो, शंभू शरण, प्रवीण प्रसाद, अशोक महतो, छात्र संघ के प्रदेश सचिव दीपक पाण्डेय एवम राजेश दास, कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, जिलाध्यक्ष जगदीप सिंह, कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष राजेश महतो, संगठन सचिव प्रदीप राय, राहुल गोराई, मैदुल रहमान ,राजू कर्मकार,सिद्धार्थ कुमार ,रणवीर सिंह, अंकित कुमार, अंकित शर्मा इत्यादि उपस्थित थे.



