जमशेदपुर: तीन मार्च को श्री शिव शक्ति परिवार के संरक्षक सदस्य कैलाशी डीआईजी पदाधिकारी एपीएस निम्बाडिया जी के नाम पर निम्बाडिया फैन्स क्लब की स्थापना की गई. ज्ञात हो कि एपीएस निम्बाडिया का भी जन्म आज ही हुआ था. फैन्स क्लब का उद्देश्य देश के समग्र कैलाशियों, शिव भक्तों और सनातन धर्म प्रेमियों को एक सूत्र में बांधना है. निम्बाडिया फैन्स क्लब व्हाट्सप्प ग्रुप की भी संरचना आज की गई, जिसमें सैकड़ो भक्तों को लिंक के माध्यम से जोड़ा गया. इसकी जानकारी संस्था के महासचिव कैलाशी विजय ने दी.
इसके पूर्व टाटा जी के जन्मदिवस पर दीप ज्योति जलाकर मिष्टान खिलाकर इस शुभ कार्य का श्रीगणेश किया गया. कार्यक्रम सफल बनाने में संस्था की ओर से शेखर सिंह, रवि, नरेश, नागेंद्र, भरत, जोबा, परेश, अजय, बिजय पांडे, भगीरथ, राकेश, रतन, संजीव आदि भक्तों ने योगदान दिया.