जमशेदपुर: मानगो पुल के पास युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गुरुद्वारा रोड निवासी अंकित कुमार उर्फ अंकित बच्चा, रिपिट कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार और डीवीसी कॉलोनी निवासी गौरव कुमार और एक नाबालिग शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद किया है.
जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि 9 जनवरी की रात को मानगो पुल के पास एक युवक के साथ सौरभ व गौरव की लड़ाई हुई थी. इसी को लेकर दोनो ने अंकित को फोन कर बुला लिया. सभी ने युवक कौ पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच अंकित ने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी. गोली युवक के बाएं हाथ में लगते हुए आर पार हो गई. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया था. पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया जबकि अन्य तीन को जैल भेज दिया गया है.



