जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत एसएसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर कल देर रात बाइक सवार बदमाशों ने टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मी अधिकारी धनंजय कुमार को सड़क पर दौड़ा कर गोली मार दी. गोली धनंजय के कमर में लगी है. वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए.
वहीं घायल अवस्था में बी धनंजय ने अपने सहकर्मी पंकज कुमार दुबे को फोन पर गोली लगने की जानकारी दी. इसके बाद खुद ही बाइक चलाकर टीएमएच पहुंचे. जहां उनका इलाज चल रहा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.