जमशेदपुर के क़दमा शास्त्रीनगर में विस्थापित किये गए तमाम दुकानदारों ने पुनर्वास की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन

जमशेदपुर के क़दमा शास्त्रीनगर रोड नंबर दो के चौड़ीकरण के दौरान विस्थापित किये गए तमाम दुकानदारों ने जिले के उपायुक्त से मुलाक़ात कर दूसरे स्थान पर बसाये जाने की मांग उठाई। 
 दुकानदारों के अनुसार उक्त स्थान पर कुल 42 दुकानदार थे जो पिछले 40 वर्ष से ज्यादा समय से वहां दुकान चलाकर अपनी रोजी कमाते थे और उसी पर उनका परिवार भी निर्भर था, अब इनके दुकान उजड़ जाने से सभी भुकमरी के कगार पर आ चुके हैं, ऐसे मे जिला प्रशाशन अगर इन्हे किसी दूसरे स्थान पर दुकान आबनटित कर देती हैं तो ये फिर से रोजगार कर अपना जीवन यापन कर सकेंगे। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp