जमशेदपुर : 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट यूनियन के आह्वान पर पूरे राज्य में सोमवार को सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया. इसी कड़ी में पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई की ओर से भी साकची गोलचक्कर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया गया.
बता दें कि यह विरोध उस वक्त किया गया जब मुख्यमंत्री शहर में थे. उनका काफिला गुजरते ही छात्रों ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
छात्रों ने साफ तौर पर कहा जब तक 60- 40 नियोजन नीति वापस नहीं ली जाती है तब तक सरकार का विरोध जारी रहेगा. छात्रों ने मुख्यमंत्री पर राज्य के छात्रों व युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने अपने चुनावी घोषणा में 3 महीने में नियोजन नीति बनाने की बात कही थी, मगर दुर्भाग्य की बात है कि साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी सरकार यहां के युवाओं के लिए नियोजन नीति बनाने में विफल रही है. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.



