जमशेदपुर में विरोध प्रदर्शन: अभिषेक हेंब्रम हत्याकांड के विरोध में थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग!

जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा के छोलागोड़ा निवासी अभिषेक हेंब्रम की गोली मारकर हत्या मामले को लेकर आज थाना के समक्ष मृतक अभिषेक की पत्नी तथा बस्ती वासियों ने बैनर पोस्टर के साथ आरोपी के गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन किया  गांव के लोगों ने थाना का घेराव कर नारेबाजी की घटना की  डीएसपी मां.तौकीर आलम पहुंचे  उन्होंने मृतक अभिषेक की पत्नी तथा ग्राम प्रधान को समझाया  जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी.जिसको लेकर थाना प्रभारी लगातार छापामारी कर रहे हैं. और अभी भी कई जगह पर. छापामारी की गई है.ग्राम प्रधान बुधुराम हेंब्रम ने डीएसपी को ज्ञापन शॉप कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.मृतक पत्नी का आरोप हत्या के बाद गांवों में डर का माहौल बना हुआ है.अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं हुई.तो गांव में अप्रिय घटना होने की संभावना है.अभिषेक हत्या के आरोपी पूर्व में ही उड़ीसा में भी घटना का अनजान देकर खुलेआम घूम रहा है..बाडेगोडा के गांव ग्राम प्रधान बुधुराम हेंब्रम बताया कि यह घटना 14 तारीख की है.पूर्व में विवाद हुई. थी.जिसको लेकर गांव के ग्राम के समक्ष समझौता कर दिया गया था. जिसको लेकर आज थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराया गया है.घटना के बाद
पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.पुलिस आरोपी रौशन हेंब्रम, भोला होनहगा ओर राजेश कर्मकार की तलाश में छापेमारी कर रही है.पुलिस सूत्रों की मानें तो रौशन के बारे में पुलिस को जानकारी मिल गयी है.संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.पुलिस ने रौशन के एक साथी को पकड़ा है.साथ ही उसके कुछ रिश्तेदारों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.अभिषेक और रौशन आपस में रिश्तेदार भी हैं.दोनों के बीच संपत्ति को लेकर भी विवाद होने की बात सामने आ रही है.

खबरें और भी हैं...