बीडीओ की अध्यक्षता में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत पंचायत सहजकर्ता दल प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण

जमशेदपुर: मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास अधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023-24 के के दूसरे दिन प्रशिक्षुक प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा राजेश कुमार श्रीवास्तव, सोशल मोबिलाईजर छोटराई हांसदा, संजय सोरेन आदि द्वारा उपस्थित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि प्रत्येक ग्राम में 50 सोकपिट, नाडेप पीट, वरमी कॉम्पोज, प्रत्येक गांव में नाला आवश्यकता अनुसार न्यूनतम एक, सभी सरकारी भवन में पेयजल हेतु चापाकल, शौचालय आदि की व्यवस्था करना अति आवश्यक है. इसके लिए 2023-24 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान चलाया गया. 

इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई. पंचायत स्तर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है. जिसमें मनरेगा, बाल विकास, 15 वें वित्त, विद्युत, स्वास्थय एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से 15 वें वित्त के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी.  प्रशिक्षण में बताया गया है कि ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य (प्रति पंचायत) वी.पी.आर.पी. की दो सदस्य, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, मनरेगा मेट प्रशिक्षत किये जायंगे जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp