जमशेदपुर : आचार संहिता लागू होने के बाद शहर से हटाए गए राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर व झंडे

जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद सोमवार से जेएनएसी ने राजनीतिक दलों के झंडे बैनर और पोस्टर हटाने का अभियान शुरू कर दिया है. मंगलवार  को साकची, बिष्टुपुर और गोलमुरी में अभियान चलाकर बैनर पोस्टर और झंडे हटाए गए. यह अभियान सिटी मैनेजर रवि भारती के नेतृत्व में चलाया गया.  सिटी मैनेजर ने बताया कि अभियान उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर चल रहा है. यह अभियान लगातार चलेगा और पूरे शहर में जहां-जहां भी विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे बैनर लगे हुए हैं सब हटाए जाएंगे. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp