सरायकेला: टाटा-कांड्रा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो पर गिरा ट्रेलर का पाइप

सरायकेला थाना अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया मोड़ के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतीश बर्णवाल अपनी टीम के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गए।

मिली जानकारी के अनुसार, रूंगटा स्टील से पाइप लेकर एक ट्रेलर (संख्या JH02AQ-7880) पंजाब जा रहा था। ट्रेलर के पीछे एक स्कॉर्पियो (संख्या JH05CU-1714) चल रही थी, जिस पर जदयू महानगर युवा अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम का बोर्ड लगा हुआ था। अचानक, ट्रेलर में लदा पाइप खुलकर स्कॉर्पियो पर गिर गया, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए।

 

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया और टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

 

ट्रेलर भी हुआ अनियंत्रित

पाइप गिरने के बाद ट्रेलर भी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे पूरा पाइप सड़क पर बिखर गया। हादसे में ट्रेलर चालक सुमन यादव और उसका खलासी भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए सड़क से पाइप हटाने का कार्य किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp