आदित्यपुर: आज दिनांक 21.06.2023 को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति श्री गुरुदेव महतो, कुलपति डॉ.गोविंद महतो, प्रबंधन की सदस्य श्रीमती मोमिता महतो , डीन एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर योगाभ्यास के लिए विश्वविद्यालय के "स्कूल ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंस" के विभागाध्यक्ष श्री सायन मंडल ने अपने 3 विद्यार्थियों विवेक त्रिपाठी ,शुभेदु महतो तथा दुर्गा प्रसाद मिश्र के साथ मिलकर उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाया । उपस्थित लोगों ने ताड़ासन , अनुलोम विलोम, कपालभाति ,शवासन ,मकरासन, भुजंगासन, चक्रासन तथा पवनमुक्तासन इत्यादि का अभ्यास किया।
योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय तथा श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थी तथा सहायक अध्यापक उपस्थित थे । विद्यार्थियों के बीच योग से सम्बन्धित कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । योग दिवस पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रति कुलाधिपति श्री गुरुदेव महतो ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में योग को सम्मिलित करना आवश्यक है आज जिस तरह के प्रदूषित वातावरण में हम लोग सांस ले रहे हैं ऐसे में योग ही हमें गंभीर बीमारियों से बचाएगा। कुलपति डॉ.गोविंद महतो ने कहा कि हमें अपने तन और मन को स्थिर रखने की आवश्यकता है और इसके लिए हमें कुछ देर के लिए खुद को मौन रखना चाहिए ताकि हमारा ध्यान एकाग्र चित्त हो सके। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्रीमती मधु शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती वीणा महतो ने दिया।