सरायकेला और जमशेदपुर के दो युवकों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिले 3.50 लाख पुलिस को सौंपा

सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत एस टाईप चौक के समीप सोमवार की शाम दो युवकों ने ईमानदारी ने की मिशाल पेश की है. जहां एस टाइप चौक के समीप  आदित्यपुर श्रीनाथ ग्लोबल निवासी रेडियो जॉकी के आरजे अभय और जमशेदपुर के कदमा निवासी आनंगा कर्मकार को 3.50 लाख रुपये सड़क पर मिले और दोनों ने पैसे स्थानीय निवर्तमान पार्षद सुधीर कुमार सिंह को बुलाकर सौंप दिया. सुधीर कुमार सिंह ने तत्काल इसकी जानकारी आदित्यपुर थाने को दी. जहां मौके पर पहुंची आदित्यपुर पीसीआर की टीम ने पैसों को बरामद कर लिया और अपने साथ ले गई. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि आखिर यह पैसे किसके हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों के ईमानदारी की भूरी- भूरी सराहना की. इस संबंध में जानकारी देते हुए आरजे अभय ने बताया कि वह उक्त मार्ग से गुजर रहे थे इसी दौरान रास्ते में नोटों से की गड्डियां मिली. इसी क्रम में टाटा पावर के कर्मचारी कदमा निवासी आनंगा कर्मकार भी वहां से गुजर रहे थे. उन्हें भी रास्ते में नोटों से भरी गड्डियां मिली. दोनों ने मिलकर जब पैसे गिने तो यह रकम 3.50 लाख के करीब थे. दोनों ने इसकी जानकारी  निवर्तमान पार्षद सुधीर सिंह को दी. सुधीर सिंह ने फौरन इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी. जिसके बाद अदित्यपुर पीसीआर की टीम ने मौके पर पहुंच कर पैसे बरामद कर लिए इस संबंध में आदित्यपुर पीसीआर वैन के अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों के ईमानदारी की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी जाएगी. साथ ही उन्हें सम्मानित करने की अनुशंसा भी की जाएगी.

खबरें और भी हैं...