सरायकेला : चांडिल डैम में दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट के रेस्क्यू ऑपरेशन में नेवी के जवानों की प्रतिबद्धता की सराहना!

सरायकेला : अल्केमिस्ट एविएशन के दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नेवी के अधिकारियों और जवानों को मंगलवार को सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रशस्ति पत्र, गुलदस्ता और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह भी मौजूद रहे. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल नेवी के अधिकारियों एवं जवानों के कार्यों की सराहना की और कहा कि बेहद ही चुनौती भरा कार्य था मगर जांबाज अधिकारियों के निर्देशन में नेवी के जवानों ने अभूतपूर्व कारनामा कर दिखाया. वहीं उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए ट्रेनर जीत शत्रु आजाद एवं प्रशिक्षु पायलट सुब्रोदीप दत्ता के प्रति अपनी संवेदना जताई. वहीं पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह ने जवानों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि यह काम बेहद ही चुनौतियों भरा था. खराब मौसम और दुर्गम स्थल पर तलाशी मानो सागर से सुई निकालने जैसी चुनौती थी, मगर जवानों ने अपनी प्रतिबद्धता से साबित कर दिया कि भारतीय फौज हर चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है. बता दे कि बीते 20 अगस्त को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा अल्केमिस्ट एविएशन का 2 सीटर ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होकर चांडिल डैम में गिर गया था. इस घटना में ट्रेनर कैप्टन जीत शत्रु आजाद और प्रशिक्षु पायलट सुब्रदीप दत्ता बकी मौत हो गई थी. वहीं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर विशाखापट्टनम से बुलाए गए नेवी के स्पेशल रेस्क्यू टीम ने 5 दिन के मशक्कत के बाद घटना के सातवें दिन चांडिल डैम में गिरे दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट को 12 घंटे के मशक्कत के बाद बाहर निकाला. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp