सरायकेला: चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे की लापरवाही का दौर जारी है. मंगलवार को एकबार फिर से रेलवे की लापरवाही की वजह से दो ट्रेन एक ही ट्रैक पर दौड़ी गनीमत रही कि दोनों ट्रेन के चालकों की सूझबूझ से समय रहते ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. घटना हावड़ा- मुम्बई रेलखंड के आदित्यपुर- गम्हरिया रेलवे स्टेशन के बीच की है. एक ही ट्रैक पर दो- दो ट्रेन आने से थोड़ी देर के लिए अफरा- तफरी मची रही. सवाल ये उठता है कि आखिर कैसे एक ही ट्रैक पर दो- दो ट्रेन दौड़ी. विदित हो कि हाल के दिनों में चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन हादसों में वृद्धि हुई है. सोमवार को भी चांडिल में मालगाड़ी का पिछला इंजन बेपटरी हुआ था जिसे घंटों मशक्कत के बाद रेलवे की ओर से दुरूस्त कर आवागमन शुरू कराया गया था. अभी 12 घंटे भी नहीं हुए कि यह घटना हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में रेलवे की ओर से किसपर जवाबदेही तय होती है.