चांडिल में साम्प्रदायिक हिंसा: दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट, चार युवक गंभीर रूप से घायल!

चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत ब्रह्मानंद अस्पताल के समीप दो समुदायों के युवकों के बीच जमकर मारपीट में खास समुदाय के चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. वहीं घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर पहुंचे चांडिल इंस्पेक्टर ने  हालात काबू में हैं. दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है. जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. चांडिल इंस्पेक्टर के अनुसार गुरुवार को आजाद नगर थाना अंतर्गत चेपा पुल के समीप युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी. उसके बाद शाम को ब्रह्मानंद अस्पताल गेट के समीप चाय पीने पहुंचे दूसरे गुट के युवकों के साथ मारपीट की घटना हुई है. जिसमें तीन- चार युवक घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है. उधर घटना में घायल युवक मोहम्मद अरमान ने बचाया कि हर दिन की तरह आज भी वे लोग चाय पीने ब्रह्मानंद अस्पताल के गेट के समीप गए थे. वहां 20-25 युवक पहुंच गए और नाम पूछ- पूछ कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने दुकानों में तोड़फोड़ भी की और काफी हो- हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेसी नेता शानुर रहमान उर्फ एसपी भाई भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले से रूबरू होकर दोनों पक्षों को समझा- बुझा कर अलग किया. वहीं उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर संतुष्टि भी जताई और कहा पुलिस अपना काम कर रही है. वहीं घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति बरकरार है. फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp