जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के केन्दु कोचा स्वर्णरखा नदी किनारे बुधवार को चली गोली मामले का जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए दो साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्त में आये आरोपियों में उलीडीह शंकोसाई रामनगर रोड नंबर 1 का रहने वाला सोनू सिन्हा (25) और शंकोसाई रोड नंबर 01 का रहने वाला करमदेव शर्मा उर्फ करमा (26) शामिल है. वहीं उनके पास से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है. सिटी एसपी ने फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए बताया इस मामले में बिरसा खलखो को गोली लगी थी. वही फायरिंग करने वाला सोनू भी बिरसा खलको का दोस्त था जो स्वर्णरेखा नदी किनारे बैठकर जुआ खेल रहे थे. तभी बिरसा खलको और मनीष के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. घटना स्थल पर सोनू सिंह भी मौजूद था. तभी आक्रोश में आकर सोनू ने पिस्तौल निकाल कर बिरसा पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिरसा के दोस्त सोनू को गिरफ्तार किया. वहीं पिस्टल कर्मदेव शर्मा से ली गई थी. इसीलिए उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.