जमशेदपुर :आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति में 318 वा सप्ताहिक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था बृहस्पतिवार को लगभग 25 लोगों की आंखों का जांच हुआ था , 4 लोगों का आज मोतियाबिंद ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाकर चश्मा एवं दवा देकर घर पहुंचा दिया गया
प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)की ओर से पर्यावरण कल्याण के लिए 20 पौधों का वितरण किया गया।
8 जून से लेकर 14 जून तक सुबह 6:00 से 9:00 तक गदरा आनंद मार्ग जागृति में पर्यावरण सप्ताह के उपलक्ष में निशुल्क पौधा वितरण एवं बीज बॉल वितरण. 14 जून एम जी एम सरकारी ब्लड बैंक
24 जून शनिवार 2023 को धातकीडीह, जमशेदपुर ब्लड बैंक* (कैंसर अस्पताल के पास )में रक्तदान शिविर का आयोजन आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया है सुबह 9:00 से 4:00 तक। इस रक्तदान शिविर में जो भी रक्तदाता रक्तदान करते हैं उन रक्तदाताओं को पौधा देकर सम्मानित किया जाता है।



