घाटशिला : उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के आदेशानुसार घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत तीन प्रखण्डों में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ देने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना. पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित सुयोग्य लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए जिले के पांच प्रखंड जिसमें घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत मुसाबनी, घाटशिला, एवं चाकुलिया में दिनांक 15 से 20 फरवरी तक सर्वजन पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
शिविर को लेकर लोगों में जागरूकता लाने तथा ज्यादा से ज्यादा लोग शिविर में पहुंचें इस उद्देश्य से घाटशिला अनुमण्डल परिसर से संबंधित प्रखंडों के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जयप्रकाश करमाली, कार्यपालक दण्डाधिकारी, घाटशिला ने रवाना किया. उक्त अवसर पर हर प्रसाद सीट कार्यालय अधिक्षक घाटशिला, ब्रज किशोर राम प्रधान लिपिक एवं अनुमण्डल कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे.



