सूर्य धाम में बने राम मंदिर के तीसरे वर्षगांठ पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा, हजारों की संख्या में शामिल हुए रामभक्त

जमशेदपुर (आलोक पांडे) : सिदगोड़ा सूर्य धाम परिसर में बने राम मंदिर की स्थापना का तीसरा वर्ष पूरा होने पर सूर्यधाम सिदगोड़ा में 21 फरवरी से 28 फरवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसे राम महोत्सव का रूप दिया गया है. इस राम महोत्सव की शुरूआत बिरसानगर स्थित तीन नंबर जोन कुआं मैदान से शोभा यात्रा निकालने के साथ हुई जो सूर्य धाम पहुंचकर संपन्न हुई. हजारों की संख्या में भक्त इस शोभा यात्रा में शामिल हुए. शोभा यात्रा में अलग-अलग झांकी, बैंड-बाजा, सुसज्जित रथ व ध्वज आकर्षण का केंद्र बना रहा. 

22 से 28 फरवरी तक लगातार संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन होगा. राम कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7.30 बजे महाप्रसाद वितरण के साथ समापन होगा. 28 फरवरी तक चलने वाले राम कथा के दौरान सूर्य मंदिर समिति द्वारा शहर के एक लाख लोगों के घरों तक आमंत्रण पत्र भेजा गया है. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp