कोलकाता के प्रसिद्ध सीएमआरआई हॉस्पिटल अब जमशेदपुर में खुला, रोबोटिक सर्जरी की भी मिलेगी सुविधा

जमशेदपुर (आलोक पांडेय):  कोलकाता के सबसे बड़े मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में से एक कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ने बुधवार को जमशेदपुर में अपने सुपर स्पेशियलिटी क्लिनिक और सूचना केंद्र का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद सीके बिरला हॉस्पिटल-सीएमआरआई ने पूर्वी भारत में पहली बार रोबोटिक आॅर्थो सर्जरी की शुरूआत की थी. यह पद्धति गंभीर से गंभीर एवं अत्यंत जटिल स्थिति में भी अधिक सटीक एवं बेहतर परिणाम देती है. सीएमआरआई में खुद को ऑर्थोपेडिक्स खासकर घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के मामले में एक नया अंतरराष्ट्रीय स्तर का बेंचमार्क स्थापित किया है, जो पूरे भारत के मरीजों को सर्वोत्तम क्लीनिकल उपचार प्रदान करता है. रोबोटिक सर्जरी सभी प्राकृतिक संरचनाओं को संरक्षित करती है और मानवीय त्रुटि की संभावनाओं को समाप्त करती है और सही परिणाम सुनिश्चित करती है जो अंततः घुटना प्रत्यारोपण की लंबी उम्र को बढ़ाती है.

सीएमआरआई के जाने-माने एवं विशिष्ट ऑर्थोपेडिक रोबोटिक सर्जन डॉ राकेश राजपूत जो सीएमआरआई हॉस्पिटल में हड्डी रोग विभाग के निदेशक एवं एचओडी हैं. जिन्होंने रोबोट की मदद से 2 साल की अवधि में 300 से अधिक सफल रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की है. अधिकांश रोगियों ने तत्काल ठीक होने जैसे पहलुओं पर संतोषजनक प्रतिक्रिया दी है. इस पद्धति में सर्जरी के बाद जल्दी डिस्चार्ज और कम से कम खून की जरूरत होती है.  अस्पताल के सर्जन और कर्मचारी इलाज के दौरान सभी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हैं. हम अधिक से अधिक रोगियों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं क्योंकि यह उन मरीजों के लिए भी सामान रूप से फायदेमंद है जो अपने सक्रिय जीवन शैली में जल्दी लौटने का इरादा रखते हैं और बुजुर्ग लोग जिन्हें घुटने के प्रतिस्थापन से गुजरने का डर बना रहता है उनके लिए भी यह रोबोटिक सर्जरी एक वरदान के समान है.

जमशेदपुर निवासियों को मेरा आश्वासन है कि अगर किसी भी तरह की घटना एवं कुल्हा रिप्लेसमेंट या जोड़ों की कोई भी समस्या हो तो अथवा किसी भी मरीज का किसी भी कारणवश घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण असफल रहा हो तो उन्हें रोबोटिक पद्धति द्वारा ही ठीक किया जा सकता है. सीके बिड़ला अस्पताल, सीएमआरआई जो ऑर्थोपेडिक्स में उत्कृष्टता के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेंचमार्क स्थापित करता है एवं रोगियों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करता है. संवाददाता सम्मेलन में सीएमआरआई यूनिट सुब्रतो राय ने जोर देकर कहा कि सीएमआरआई का हमेशा से यह विश्वास रहा है कि हम स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक की कसौटी पर खरा उतरें  एवं रोगियों को बचाने और निरंतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम रहें.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp