कुडू में होटल संचालक का शव बरामद, घटना के विरोध में पूरा कुडू बंद

कुडू :  कुडू के ब्लॉक मोड़ स्थित होटल चलाने वाला व्यवसायी कुडू निवासी चतुर्भुज साहू के 52 वर्षीय पुत्र प्रदीप साहू का शव गुरूवार को सुबह लगभग नौ बजे ढुलूवा खुटा पुल के नजदीक से पुलिस ने बरामद किया. मृतक के चेहरा व सर में तेजधार हथियार या गोली मारकर हत्या करने के बाद शव को उक्त स्थान पर फेंकने की संभावना व्यक्त की जा रही है. हालांकि हत्या कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पायेगा. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सभी दुकाने बंद कर दी है. इंदिरा गांधी चौक , ब्लॉक मोड़ सहित कई जगहों पर  सड़क जाम कर दिया है. जिससे जाम में सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहने फंसे हुए हैं. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रदीप साहू बुधवार की रात ब्लॉक मोहल्ला स्थित अपने एक मित्र के यहां शादी समारोह में गया था. वह रात 10 बजे तक वहां था, उसके बाद से ही वह गायब हो गया.  रात में घर नहीं पहुंचने पर उसकी पत्नी व आसपास के ग्रामीणों ने कुडू थाना पहुंचकर लापता होने की सनहा दर्ज करा ही रहे थे, तभी पुलिस को सूचना मिली की एनएच 75 कुडू-रांची रोड पर ढुलूवा  खूंटा पुल के नजदीक एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सड़क जाम कर रहे लोगों व परिवारजनों ने आरोप लगाया है कि अज्ञात अपराधियों ने शादी समारोह से घर जाने के क्रम में ही प्रदीप का अपहरण कर उसकी हत्या अन्यत्र स्थान पर करने के बाद लाश को दिन के उजाले में उसके घर से लगभग दो किलोमीटर दूर कुडू-रांची रोड पर ढुलूवा खुटा पुल के नजदीक फेंक दिया. 

हालांकि पुलिस इस मामले को हत्या के साथ दुर्घटना की बात मानते हुए जांच कर रही है.  लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उसका बाइक और कार सब घर में ही पड़ा है. इसके बावजूद वह वहां तक कैसे पहुंच गया है घटनास्थल देखने पर भी लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि हत्या कहीं और का है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp