अंचलाधिकारी निकीता बाला ने बिल्डर व डेवलपर्स नंदन इलिट के तिरिलडीह(गितीलता) प्रोजेक्ट के मुख्य गेट को किया सील ,पढ़ें पूरी खबर

JAMSHEDPUR : जिले के उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर अंचलाधिकारी निकीता बाला ने शुक्रवार को बिल्डर व डेवलपर्स नंदन इलिट के तिरिलडीह(गितीलता) प्रोजेक्ट के मुख्य गेट को सील कर दिया।

इस संबंध में जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ने सीओ पोटका को दिए निर्देश में कहा है कि तिरिलडीह में नंदन इलिट द्वारा जमीन के स्वरूप को बदलते हुए टुकड़ों में विभक्त कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। यह जमीन आदिवासी जमीन है और राजस्व जमाबंदी में आदिवासी ही दर्ज है। अवैध निर्माण को सील किया जाय। ऐसा ही सील करने का निर्देश पूर्व में भी दिया गया था। सीओ को यह भी निर्देश दिया गया है कि सील के बावजूद अवैध निर्माण किया जाता है तो नंदन इलिट संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई किया जाय। डीडीसी के निर्देश पर सीओ निकीता बाला ने शुक्रवार को नंदन इलिट के मुख्य गेट को लोहे की बल्ली व तार से सील कर दिया है। इस अवसर पर पोटका थाना प्रभारी विनोद टुडू,सीआई नवीन पूर्ति व पुलिस बल उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp