POTKA : ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम की ओर से हल्दीपोखर बाजार में शीतल जल पनशाला चालू किया गया

POTKA : ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत फोरम की ओर से हल्दीपोखर बाजार में शीतल जल पनशाला चालू किया गया।  मौके पर कवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, समाजसेवी राजू कुंडू, पूर्व मुखिया शायद जबीउल्लाह, सुजीत कुंडू, ईमाम जाहिद नदवी, बबलू चौधरी, दुलाल मुखर्जी, असगर अंसारी, ओम गुप्ता, सुजॉय नंदी आदि उपस्थित थे। पूर्व मुखिया जबीउल्लाह ने कहा कि यह संगठन हमेशा समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम किया है। चाहे करोना में राशन वितरण हो या वर्षात में छत्ता का वितरण, जाड़ा में कंबल का वितरण हो या गर्मी में पेय जल की व्यवस्था। राजू कुंडू ने कहा कि इस भीषण गर्मी में लोगो को पानी पिलाने से बड़ा कोई धर्म या पुण्य का काम नहीं है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp