जमशेदपुर के सिटी पब्लिक स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई!

Jamshedpur : सिटी पब्लिक स्कूल के सभागार में आज 01/02/2025 को कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 9वीं के छात्रों ने अपने सीनियर्स को विदाई दी। इस शुभ अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल राजेश्वर सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल की पहचान स्कूल के भवन से नहीं, बल्कि अच्छे विद्यार्थियों से होती है।

 

उन्होंने आगे कहा कि आज के बदलते परिवेश में छात्रों को किताबों के ज्ञान के अलावा अच्छे संस्कार की जरूरत है। उन्होंने कक्षा 10वीं के सभी छात्रों के लिए 100% परीक्षा परिणाम की कामना की।

 

इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं सबिता पांडे, प्रधान शिक्षिका उषा देवी, महेश दास, सीमा सिंह, नित्य बिस्वकर्मा, शुश्मिता हेम्ब्रम और सोनी गुप्ता ने भी भाग लिया। कक्षा 10वीं के सभी छात्रों ने अपने शिक्षकों को उपहार दिया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp