Jamshedpur : आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं।
किड्स इंटरनेशनल प्ले स्कूल के सभी स्टाफ ने बच्चों के साथ मिलकर बहुत ही धूम धाम से आदिवासी दिवस मनाया जिस में बच्चों ने आदिवासी समाज के वेशभूषा में तय्यार होकर रैंप वॉक और नाटक की प्रस्तुति की। कार्यक्रम से बच्चों के अंदर जागरुकता फेलाई गई है, आदिवासी समाज भी हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, उन्हें भी समाज के दूसरे नागरिको की तरह से अधिकार मिलना चाहिए l
बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और उन्होंने संकल्प लिया कि वह समाज के सभी नागरिकों को बाराबरी का दरजा देंगे l



