जमशेदपुर : डिमना के गोकुल नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, 8 साल की अनिश्री पर हमला!

Jamshedpur : मानगो गोकुल नगर में आवारा कुत्तों का आतंक और भय से लोग सुरक्षित नहीं है गोकुल नगर के समीप रहने वाले अभिषेक की आठ वर्षीय बेटी अनिश्री अपनी मां के साथ कल देर शाम ट्यूशन पढ़ने गोकुल नगर जा रही थी गोकुल नगर में दो कुत्तों ने अनिश्री के ऊपर जोरदार जानलेवा हमला कर दिया अनिश्री गिर गई कुत्ते लगातार हमला कर रहे थे अनिश्री की मां बच्ची को मौत और जिंदगी और मौत से जूझते देखकर जोर-जोर से हल्ला करने लगी हल्ला करने में आस पड़ोस के लोग जुटे और कुत्ते के शिकंजे से अनिश्री को मुक्त कराया । तब तक कुत्ते अनिश्री को कई जगह काट चुके थे । आज सुबह बच्चों को विद्यालय छोड़ने जा रहे तीन लोगों के ऊपर कुत्तों ने हमला कर दिया वह मुश्किल से लोगों ने अपनी जान बचाई सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह अभिषेक के घर जाकर घायल बच्ची से मिलकर हाल जाना  एवं गोकुल नगर में जाकर स्थानीय लोगों से मिलकर कुत्तों के आतंक के बारे में जानकारी लेते हुए मानगो नगर निगम में मामले की जानकारी देते हुए अभिलंब कार्रवाई करने की बात कही विकास सिंह ने कहा मानगो नगर निगम का काम करने का सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो गया पूरे नगर निगम के कार्य प्रणाली लकवा ग्रस्त हो गई है साफ सफाई स्ट्रीट लाइट की मरम्मत पानी की सप्लाई,मच्छर का प्रकोपसहित नाली में भारी गंदगी का अंबार और जल जमाव से लोग परेशान हो गए हैं । विकास सिंह ने कहा की स्थिति सामान्य नहीं हुई तो सारे लोगों को एकजुट करके उपायुक्त कार्यालय में धावा बोला जाएगा ।

खबरें और भी हैं...