कपाली में आग लगाकर घायल करने के मामले में तीन को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत कपाली बस्ती में विगत 15 फरवरी 2023 को  रात करीब 7 बजे कपाली निवासी लादेन महतो को किसी बात को लेकर कपाली निवासी राहुल सिंह, मंगल माझी समेत भोलू अंसारी ने पेट्रोल छिड़क कर लादेन महतो को आग लगाकर घायल कर दिया गया था. आनन-फानन में इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जिसका इलाज चल रहा था. उसी बीच घायल के परिजन और आग लगाने वाले तीनों आरोपियों के द्वारा एक लिखित एग्रीमेंट बनाकर दूसरे अस्पताल में अच्छे इलाज करवाने और पूरा खर्च देने की बात एग्रीमेंट पर लिखी गई थी. 

उसके बाद एमजीएम अस्पताल से रेफर कर साकची स्थित लाइफ लाइन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया और घायल का इलाज भी चल रहा था और एग्रीमेंट के मुताबिक इलाज का सारा खर्च भी दिया जा रहा था.
कुछ दिनों से आगजनी घटना करने वाले तीनों युवकों के द्वारा अस्पताल का खर्च नहीं दिया जा रहा था जिसके चलते घायल लादेन माहतो के परिवार वालों ने कपाली ओपी पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर घटना की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp