सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा सिख छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु निशुल्क कोचिंग क्लासेस की हो रही शुरुवात

जमशेदपुर: मे सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के द्वारा सिख छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ाने हेतु निशुल्क कोचिंग क्लासेस की शुरुवात की जा रही है, शहर के दो प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर के द्वारा छात्रों को शिक्षा दी जाएगी.

 एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी गई, सिख विसडम नामक इस कोचिंग सेंटर की शुरुवात आगामी 18 जून को होगी, कक्षा 11 तथा 12 विं के तीनो स्ट्रिम के छात्रों का नामांकन यहाँ लिया जा रहा है, और इसके लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस कोचिंग सेंटर मे उच्च स्तर के शिक्षा के लिए तैयार किया जायेगा, मौके पर सिजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने बताया की सिख गुरुओं ने तीन तरह के लंगर की शुरुवात की थी जिसमे भोजन के अलावे शिक्षा और स्वास्थ्य था, और फिलहाल भोजन के अलावे बाकि दोनों लंगरों मे हम पीछे है, और अब शिक्षा के लंगर को आगे बढ़ाने हेतु इस ये शुरुवात की जा रही है, साकची गुरुद्वारा साहिब के समीप मॉर्डन स्कुल मे इसका सेंटर बनाया गया है जहाँ इसके क्लास होंगे, पहले चरण मे अब तक करीब 100 से अधिक छात्रों का रेजिस्ट्रेशन किया जा चूका है, हर तबके के सिख छात्र यहाँ निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे. 13 शिक्षकों के टीम के द्वारा इस कोचिंग सेंटर को संचालित किया जायेगा। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp