जमशेदपुर : बीजेपी जिला कार्यालय के समक्ष हुआ जमकर हंगामा, पूर्व मिडिया प्रभारी मौन्टी अग्रवाल द्वारा बीजेपी कार्यालय के समक्ष धरना देने के बाद हुआ विवाद, पढ़ें पूरी खबर

जमशेदपुर बीजेपी जिला कार्यालय के समक्ष हुआ जमकर हंगामा, एक पूर्व मिडिया प्रभारी मौन्टी अग्रवाल द्वारा बीजेपी कार्यालय के समक्ष धरना देने के बाद यह विवाद हो गया, जिसके बाद कुछ कार्यकर्त्ता मौन्टी के समर्थन मे तो कुछ नेता जमशेदपुर जिलाध्यक्ष सुधांसु ओझा के समर्थन मे जम कर हंगामा हुआ, काफ़ी देर बाद मामला शान्त हुआ, जानकारी के मुताबिक पूर्व मिडिया प्रभारी मौन्टी अग्रवाल को जिलाध्यक्ष सुधांसु ओझा द्वारा पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, जिसके  बाद, मौन्टी अग्रवाल श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के सहादत दिवस पर उनके फोटो के साथ मौन्टी अग्रवाल बीजेपी पार्टी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गया,   काफ़ी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद बीजेपी नेता बंटी सिंह ने मौन्टी अग्रवाल को धरना पर से समझा बुझा कर उठा दिया, पूर्व मिडिया प्रभारी मौन्टी अग्रवाल ने कहा की बिना कारण उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, जिससे नाराज हो कर वह पार्टी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गया, उन्होंने कहा की मुझे कारण बताये बिना ही पार्टी से निष्कासित किया गया  वंही मौन्टी के समर्थन मे बीजेपी नेता राजेश सिंह ने कहा की पार्टी कार्यकर्त्ता के बदौलत चलता  पार्टी कार्यकर्त्ता को अहमियत नहीं देने का परिणाम कि लोकसभा चुनाव मे पार्टी को झारखण्ड मे तीन सीट गनवाना पड़ा  अब भी पार्टी नहीं चेता तो विधानसभा चुनाव मे भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ सकता  । इस पुरे मामले मे जिलाध्यक्ष सुधांसु ओझा कैमरे पर बोलने से साफ इंकार कर दिया, तो पार्टी महामंत्री अनिल मोदी ने कहा कि वे अभी यंहा आए है, पार्टी का मामला है, बैठ कर समझा लिया जाएगा . 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp