हाता : आज अपराह्न 2 बजे माताजी आश्रम हाता में आश्रम के ट्रस्टी, कमिटी और भक्तजनों के बीच एक जरुरी बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता सुधांशु शेखर मिश्रा ने की. बैठक में पूर्व आश्रम के अध्यक्ष कृष्ण पद मंडल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. बैठक में आगामी 26 फ़रवरी से 1 मार्च तक होने वाली रामकृष्ण देव की 187वीं जयंती सह आश्रम का 85 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.
26 को सम्पूर्ण दिन व्यापी रामकृष्ण जयंती पालन की जायेगी. 27 फरवरी को 7 बजे अधिवास और 8.30 बजे नवद्वीप निवासी काकली घोष की पदावली कीर्तन, 28 फ़रवरी को अखंड हरिनाम संकीर्तन और 1 मार्च को उत्सव का समापन होगा. बैठक में आश्रम के विकास पर भी चर्चा की गई. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु शेखर मिश्रा ने किया. बैठक का संचालन सुनील कुमार दे ने किया. बैठक में हीरालाल दे, मोहितोष मंडल, रीना मंडल, रीता रानी मंडल, प्रशांत कुमार मंडल, शंकर चंद्र गोप, महेश बियानी, शक्ति शेखर रजक, रवींद्र नाथ दास, सहदेव मंडल, स्वपन कुमार मंडल, सुजाता मरल, कृष्ण पद, लोचना मंडल, मोनी पाल, प्रवीर कुमार मंडल, नारायण चटर्जी, तपन कुमार मंडल, पंकज कुमार मंडल, अरुण कुमार महतो, राजकुमार साहू आदि उपस्थित थे.



