जमशेदपुर: टाटा स्टील के शिल्पीकर डॉ पीएन बोस की आज 168वीं जयंती है. इस मौके पर टाटा स्टील के अधिकारियों एवं यूनियन के अधिकारियों ने बिष्टुपुर स्थित स्व. बोस की प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. मौके पर बारी-बारी से तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वर्गीय बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
टाटा स्टील के अधिकारियों ने स्वर्गीय पीएन बोस को एक दूरद्रष्टा और महान आर्किटेक्ट बताया. बताया कि स्वर्गीय बोस की वजह से आज टाटा स्टील दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रहा है. उन्हीं की वजह से टाटा स्टील नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जिसे सामूहिक रूप से हम सभी आगे बढ़ा रहे हैं. टाटा समूह की विकास यात्रा इसी निरंतरता के साथ आगे बढ़ती रहे. मौके पर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.



