चैती छठ: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने छठ घाटों की करवायी सफाई

जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा चैती छठ को लेकर विभिन्न छठ घाटों जिसमें स्वर्णरेखा घाट, पांडे घाट, दोमुहानी घाट, नया पुल घाट, सती घाट, सबस्टेशन घाट, बेली बोधनवाला घाट के साथ-साथ जेमको मनीफीट तालाब की सफाई करवाई गई.

जिससे छठ व्रतियों को अर्घ देने में किसी तरह की परेशानी न हो. उक्त सफाई कार्य नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कश्यप के नेतृत्व में 12 सुपरवाइजर के मदद से विभिन्न नदियों के घाट की सफाई कार्य कराया गया.

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp