जमशेदपुर बर्मामाइंस और बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग महिलाओं से मोबाइल और पर्स की छीनताई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बिष्टुपुर पुलिस ने मरीन ड्राइव के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने महिला का छीना हुआ पर्स मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार होने वाले दोनों युवक मानगो क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिसमें अशेलान अंसारी और मोहम्मद नावेद शामिल है।अर्सलान के खिलाफ मांनगो थाना में मारपीट का पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज है। उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने संवाददाता सम्मेलन कर दी जानकारी पूछताछ के बाद दोनों युवको को पुलिस ने जेल भेज दिया .



