जमशेदपुर: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की नेहरू युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के तत्वाव्धान में जिलास्तरीय युवा मण्डल पुरस्कार हेतु उत्कृष्ट युवा मंडल का चयन किया जाना है. इस पुरस्कार के लिए वैसे युवा मण्डल जो जिला के नेहरू युवा केंद्र से सम्बद्धता प्राप्त हो एवं सोसाईटी पंजीकरण अधिनियम 1860 या राज्य/संघ राज्य क्षेत्र के संबंधित अधिनियम के तहत पंजीकृत हो, उनके द्वारा वर्ष 2021-22 में किए गए सामाजिक कार्यों के आधार पर जिला स्तरीय उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार हेतु चयन किया जाएगा. इच्छुक युवा मण्डल दिनांक 24 जनवरी 2023 के शाम 04.00 बजे तक अपना आवेदन संबंधित प्रपत्र में भर कर सभी दस्तावेजों ;जैसे युवा मण्डल के द्वारा किए गए कार्यों का प्रमाण पत्र, अनुशंसा प्रपत्र, फोटोग्राफस, पेपर कटिंग, अंकेक्षण प्रपत्र, इत्यादि के साथ ने. यु. के. पूर्वी सिंहभूम के मानगो स्थित जिला कार्यालय में जमा कर सकते है. जिला स्तरीय उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार के विजेता का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा मण्डल को 25,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी एवं विजेता स्वतः ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त कर लेंगे. राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा मण्डल को 75,000 रुपये की राशि एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.



