पोटका : रसून चोपा पंचायत के सारसे गांव में दुसा जुगल मेमोरियल क्लब तथा प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सातवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 52 लोगों ने रक्तदान किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सिविल सर्जन डॉ एके लाल उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है. इस दान से बढ़कर कोई दान नहीं है. रक्तदान करने से कई तरह की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे रक्तदान कर पुण्य के भागी बने. उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.
इस शिविर के आयोजन में हिमांशु सरदार, हरिश्चंद्र सरदार, भुवनेश्वर सरदार, चंद्रमोहन सरदार, विशेश्वर सरदार, जय सिंह सरदार, प्रेमचंद्र सरदार, मुनीराम सरदार, आदि का सराहनीय सहयोग रहा. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अर्जित सरकार, समाजसेवी जन्मजय सरदार भी विशेष रूप से उपस्थित थे. ब्लड बैंक जमशेदपुर के द्वारा रक्त संग्रह किया गया.



