जमशेदपुर, 2 नवम्बर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में अहर्निश अपनी सेवा दे रही है और इस कड़ी में दीपोत्सव के दौरान भी हर जरूरतमंद को रक्त एवं कम्पोनेन्ट उपलब्ध कराने में रेड क्रॉस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, जहां नियमित जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया गया, वहीं एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) जो कि वर्तमान में चिकित्सा तकनीक में एक महत्वपूर्ण अन्वेषण है, जिसमें जरूरतमंद को जरूरत के अनुसार रक्त अवयव (कम्पोनेन्ट) प्लेटलेट्स के रूप में उपलब्ध कराया जाता है, और यह एक विशेष तकनीक अफेरेसिस के माध्यम से प्राप्त किया जाता है, इस कड़ी में इस सप्ताह ऐसे पांच जरूरतमंदों के जीवन को बचाने के लिए पांच रक्त योद्धाओं ने एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की देखरेख में एसडीपी डोनेशन किया, जिसमें एसडीपी डोनेशन के साथ जहां टाटा स्टील कर्मी विभाष शुक्ला ने रक्तदान की अर्धशतकीय पारी की, जिसमें उन्होने 29 एसडीपी, 19 रक्तदान और 2 प्लाज्मा दान किया। वहीं टाटा स्टील के एक अन्य कर्मी अरुण कुमार सिंह ने भी अर्धशतकीय पारी पूरी की, जिसमें उन्होने 24 एसडीपी दान, 7 प्लाज्मा दान एवं 19 बार नियमित रक्तदान किया। इनके साथ नवलेश कुमार ने 18वां एसडीपी दान कर अपना 37 रक्तदान पूरा किया, बसंत कुमार ने तीसरा बार एसडीपी दान कर अपना 23वां रक्तदान पूरा किया। वहीं रेड क्रॉस के इस मुहिम को बेहतर तरीके से संचालित करने वाले प्रभुनाथ सिंह ने 40वां एसडीपी दान कर अपना 76वां रक्तदान पूरा किया। जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रभुनाथ सिंह ने सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।