जमशेदपुर : दुनिया में वैसे तो बहुत से दिवस मनाया जाता हैं, लेकिन कुछ दिवस अनोखे भी दिखते हैं पर शायद उतने अनोखे या रोचक नहीं दिखते हैं. ऐसे ही एक दिवस है विश्व नाग दिवस या विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) के नाम से मनाया जाता है, इस दिवस को दुनिया भर में लोगों को सांपों और उनके बारे में भ्रातिंया दूर कर उनके प्रति जागरुकता जगाने के लिए मनाया जाता है, सांप उन प्राणियों में से एक है जिसके बारे में दुनिया में शायद सबसे ज्यादा गलतफहमियां हैं, इस दिन को लोगों को सांपों की प्रजातियों के बारे में जानकारी देने के मौके के तौर पर भी मनाया जाता है, जहां जमशेदपुर मे ऐक सांप रक्षक टीम केक काटकर वर्ल्ड स्नेक डे मना रही है, शहर में सैकड़ो जहरीले सांप को पकड़ आज का दिन उन्हें जंगलों में छोड़ा जा रहा है, इन लोगों का कहना है कि जैसे लोग अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं वैसे ही हम लोग अपने सांपों का जन्मदिन मना रहे हैं,



