जमशेदपुर: पोटका के हाथीबिन्दा में शनिवार को बाहा पर्व धूमधाम से मनाया गया. बाहा संथालों का प्रथम वर्ष का आगमन एवं ऋतु परिवर्तन का सूचक पर्व है. बाहा पर्व संथालों का दूसरा बड़ा पर्व है. यह पर्व संथाली के प्राकृतिक प्रेम को दर्शाता है. प्रकृति की उपासना करना संथालों का प्राचीन काल से चला आ रहा है.
प्राचीन काल से हर संथाल लोग साल एवं महुआ को देव स्वरूप मानकर पूजने की प्रथा रही है. बाहा पूजा के समय देवी.देवाताओं को फूल अर्पण किया जाता है. इस अवसर पर नायके बाबा दसरथ हेंब्रम, गांव के माझी बाबा गोबिन्दो हंसदा, मानू हंसदा एवं प्राणिक सोमाय मुर्मू साथ में दीकू हंसदा और धानो सोरेन एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे.



