जमशेदपुर : टाटा स्टील कर्मी राकेश बी ने जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में अपना 5वां एसडीपी डोनेशन किया

जमशेदपुर, 29 मार्च। मानवता की सेवा रेड क्रॉस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, आज ब्लड कम्पोनेन्ट प्लेटलेट्स की जरूरत होने पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने टाटा स्टील कर्मी श्री राकेश बी. को प्लेटलेट्स डोनेशन के लिए प्रेरित किया, जिन्होने जमशेदपुर ब्लड सेन्टर आकर अपना 5वां एसडीपी डोनेशन किया, राकेश ने पहले  नियमित रक्तदान किया है, जिससे उन्होने अब तक अपना  रक्तदान पूरा कर लिया है।  रेड क्रॉस सोसाईटी, पीड़ित मानवता की सेवा में लगे ऐसे योद्धाओं का आभार व्यक्त करता है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp