जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में 4 घंटे रही बिजली गुल, गर्मी से तर-बतर हुए मरीज़ व डॉक्टर

जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल मे सोमवार सुबह लगभग चार घंटो के लिए बिजली गुल रही, ओपीडी के एमसीबी मे आग लग जाने के कारण यह घटना घटी, जिस कारण तीन ब्लॉक की बिजली घंटो बाधित रही। 

अस्पताल के ओपीडी मे लगे एमसीबी से ओपीडी, इमरजेंसी तथा प्रसाशनिक भवन के बिजली का कनेक्शन है और इस एमसीबी मे वायर शार्ट होने से यहाँ से सप्लाई होने वाली बिजली बाधित हुई, वैसे बिजली आपूर्ति बंद रहने से यहाँ मरीजों तथा डाक्टरों को भी काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा, भीषण गर्मी मे बिना बिजली के मरीजों का हॉल बेहाल हो गया, हालांकि इसके बावजूद डाक्टरों मे टोर्च लाइट जलाकर मरीजों की जाँच को जारी रखा। 

 

 अस्पताल के उपाधिक्षक डॉ नकुल चौधरी ने कहा की एमसीबी को ठीक करने का काम चल रहा है, उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर वें गंभीर है और जुस्को प्रबंधन जिनके द्वारा अस्पताल मे बिजली सप्लाई की जाती है उनसे इस गंभीर विषय मे वें बातचीत कर तमाम समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे ताकि आगे से ऐसी समस्या न हो। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp