जमशेदपुर: भवन निर्माण एवं अन्य सन्नीर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले मजदूर हितों से सम्बंधित 14 सूत्री मांग पत्र यूनियन के पदाधिकारियों ने जिले के उपायुक्त को सौंपा साथ ही इसपर करवाई की मांग की.
इन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 1996 में असंगठित मजदूर जो भवन निर्माण मे लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के लिए सरकार ने जो एक्ट बनाया है, जो प्रदेश में नियमावली बनाकर लागू है लेकिन इसका लाभ मजदूरों को नहीं मिल रहा हैं. इसमें बिचौलियाें का समावेश है. इन्होने मांग उठाई है कि बोर्ड से निबंधित सभी श्रमिकों को योजनाओं का लाभ ऑनलाइन दिया जाये. योजनाओं के लाभ में दलाली प्रथा बंद किया जाये. साथ ही कई और मांगे इस मांग पत्र में शामिल हैं जिसपर अविलम्ब करवाई करते हुए मजदूरों को उनका अधिकार दिलवाये जाने की मांग इन्होंने उठाई हैं.



