जमशेदपुर बिष्टुपुर थाना अंतर्गत चुना शाह मजार के पास पूजा कालिंदी ने खुद को पेट्रोल डालकर अपने प्रेमी के घर के सामने आग के हवाले कर दिया था। आज उस महिला के इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर उसके प्रेमी सनी बाग के छोटा भाई एमजीएम अस्पताल पहुंचा जहां महिला के घर वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया। आपको बता दे पूजा कालिंदी शादीशुदा थी और सनी बाग के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. सुन्नी में कहा था कि अपने पति को छोड़ दो मैं तुमसे शादी कर लूंगा इसके बाद दोनों वह साथ में रहने लगे 2 महीना का गर्भवती भी हो गई जिसके बाद सुन्नी बाग ने पूजा कालिंदी का गर्भ पात कर दिया। इसके बाद पिछले दिनों महिला सुन्नी से मिलने बिस्टुपुर पहुंची जहां परिवार के लोग ने कहा कि सुन्नी घर पर नहीं है इसी आवेश में आकर उसने स्कूटी से पेट्रोल निकाला और अपने आप को आग के हवाले कर लिया. इसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस में उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचा है जहां उसकी मौत हो गई आज परिवार के लोग मजम अस्पताल पहुंचे और सनी बाग का भाई भी पहुंचा जहां महिलाओं ने उसकी भाई की जमकर पिटाई कर दी। इधर बिष्टुपुर पुलिस का कहना है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है । महिला के परिवार वालों अगर लिखित शिकायत करते हैं तो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।



