जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: तड़ीपार अपराधी सलमान को किया गया गिरफ्तार !

जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना पुलिस ने तड़ीपार अपराधी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है.हालांकि सलमान को गिरफ्तार करने के लिए तीन थाना पुलिस इसके भालूबाशा स्थित आवास पहुंची पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सलमान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में है  और आज अपने वह घर पहुंचा है.जैसे ही वह घर में स्नान करने के लिए पहुंचा कि पुलिस ने इसे धर दबोचा.वहीं सलमान के मां का कहना है कि यह तड़ीपार है. और कभी कोलकाता कभी दिल्ली कभी पटना अभी रांची में रहता है.आपको बता दे कि सलमान पर गोली चलने रंगदारी और हत्या के कई मामले दर्ज है.कई बार जेल भी जा चुका है. वैसे इस मामले में जब थाना प्रभारी से बात की गई तो थाना प्रभारी बचते नजरे  आये.
 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp