JAMSHEDPUR : . पिछले दिनों राज्य में जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक का मामला सामने आया था, इस मामले में छात्रों के साथ होते खिलवाड़ को देखते हुए आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और उपायुक्त के माध्यम से राज्य के राज्यपाल को एक ज्ञापन सोपा जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि राज्य में छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जीएससी का पेपर लीक हो जा रहा है जो कि राज्य सरकार के कर्तव्यहीनता को साफ तौर पर दर्शा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा एक जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है जो कि ना काफी है और इस योग्य नहीं है कि इस मामले की उच्च स्तर यह जांच कर सके उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर राज्यपाल से मांग कि कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो दोषियों को सजा मिले ताकि छात्रों के भविष्य के साथ कभी खिलवाड़ ना हो सके .



