समाजसेवी व बिल्डर बुद्धदेव गिरी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से प्रबीर पटेल के द्वारा लगाए आरोपों का किया खंडन

जमशेदपुर (आलोक पांडे) : समाजसेवी एवं बिल्डर बुद्धदेव गिरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस पर यह जानकारी दी कि उनपर एक प्राथमिकी प्रबीर पटेल के द्वारा बिष्टुपुर थाने में दर्ज की गई है.  प्राथमिकी में उनपर 5 आरोप लगाए गए हैं - 
 1. पहला 5.65 करोड़ बैंक के माध्यम से सभी पटेल के द्वारा मिला. 
2.  बुद्धदेव गिरी द्वारा हथियार दिखाकर प्रवीण पटेल को जान से मारने की धमकी दी. 
3.  1 4.75 लाख बुद्धदेव गिरी ने प्रवीण पटेल से जबरन लिए. 
4.  प्रवीण पटेल ने बुद्धदेव गिरी पर आरोप लगाया है कि उनको फ्लैटों का पोजीशन नहीं दिया गया. 
5.  प्रवीण पटेल ने बुद्धदेव गिरी पर आरोप लगाया है कि 60 लाख की रंगदारी बुध देव गिरी द्वारा मांगी गई. 


 
बुद्धदेव गिरी ने बताया कि वह इन आरोपों को बेबुनियाद मानते हैं और मजबूती के साथ इनका खंडन करते हैं.  उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ बिंदुवार बातों का जवाब देना चाहते हैं.  प्रवीण पटेल के आरोपों का बिंदुवार उन्होंने खंडन करते हुए बताया कि. 
1.  प्रवीण पटेल के द्वारा 5.65 करोड़ के लेनदेन बैंक के माध्यम से की तो ब्यौरा दें. 
2.   दूसरे आरोपी बुद्धदेव गिरी ने बताया कि हथियार दिखाने के संबंध में यह कहना चाहते हैं कि इस संदर्भ में प्रवीण पटेल उन्हें स्थान, दिनांक और और कुछ प्रमाण देने का कष्ट करें. 
3. 14. 75 लाख की जबरन वसूली के संदर्भ में बुध देव गिरी स्पष्टीकरण मांग रहे हैं.  कहा कि कब किस माध्यम से उन्होंने उनको भुगतान किया. 
4.  बुध देव गिरि ने चौथे आरोप पर कहा कि फ्लैट  के पोजीशन के संबंध में बुध गिरी  पूछना चाहते हैं, कि क्या वह एग्रीमेंट के अनुसार सारे राशि का भुगतान कर दिए है?
5.   और बुद्धदेव प्रवीण पटेल से 60 लाख की रंगदारी के संदर्भ में उचित प्रमाण मांग रहे हैं कब और कैसे?

प्रवीण पटेल द्वारा लगाए गए आरोपों की जानकारी बुध देव गिरी को समाचार पत्र तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से मिली. 

घटना के कुछ दिनों के पश्चात तत्कालीन बिष्टुपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विष्णु रावत जी के द्वारा मुझे थाना बुलाया गया और प्रवीण पटेल के द्वारा थाने में की गई शिकायत के बारे में पूछताछ कर सारी जानकारी ली गई. तत्पश्चात थाना प्रभारी द्वारा बुद्धदेव गिरी को थाना प्रभारी ने कहा कि आपकी कोई गलती नहीं है आप जा सकते हैं.  बुध देव गिरि ने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है, जो सर्वथा अनुचित है. मैं प्रवीण पटेल के विरुद्ध 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा करूंगा बता न्यायालय में दर्ज मुकदमा करूंगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp