हिंदू नव वर्ष व रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने उपायुक्त कार्यालय में की बैठक

जमशेदपुर: हिंदू नव वर्ष 21 मार्च को है और रामनवमी 30 मार्च को उधर रामनवमी और हिंदू नव वर्ष को लेकर जिला प्रशासन ने आज उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक की. बैठक में उपायुक्त के साथ एसएसपी सहित सभी बीडीओ, सीओ व सभी निकाय के अधिकारी भी मौजूद रहे. 

उपायुक्त ने साफ तौर पर समिति के लोगों को आदेश दिया है कि विसर्जन के दौरान या प्रोसेसिंग के दौरान लाउड स्पीकर का आवाज ज्यादा ना हो भड़काऊ गाना  न बजाएं. साथ ही दूसरे धर्म के लोगों को ठेस ना पहुंचे इसका विशेष ख्याल रहे. वैसे बड़े वाहनों को संकीर्ण रास्ते में प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. वैसे दंडाधिकारी और विशेष पुलिस बल को पूरे जिले में तैनात किया जाएगा. आपको बता दें कि 21 मार्च को डिमना से और टेल्को से हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शोभा यात्रा निकाला जाएगा. साथ ही 30 मार्च को रामनवमी के अखाड़ा के दौरान किसी प्रकार की गवरी ना हो इसको लेकर विशेष पुलिस को भी तैनात किया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp