जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं में हाथापाई

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 293 और 294 में कांग्रेस कार्यकर्ता जाहिद आलम उर्फ भक्कू सोनू और आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मजहर खान के साथ हाथापाई हुई। इसमें मजहर के कपड़े फट गए।  मजहर ने बताया कि क्षेत्र में बन्ना गुप्ता हार रहे हैं, जिस कारण उनके समर्थकों में भय का माहौल है।  इसी को लेकर आज जाहिद बूथ पर आया और अचानक हमला कर दिया। जाते हुए उसने धमकी भी दी है। इधर, सूचना पाकर मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

खबरें और भी हैं...